
भक्ति और सेवा का संगम: पुंदाग के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में अब हर दिन सजेगी ‘अन्नपूर्णा खिचड़ी’ की थाली
रांची | 24 दिसंबर, 2025 राजधानी के पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में आस्था के साथ-साथ अब सेवा की सुगंध भी प्रतिदिन बिखरेगी। ‘श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट’ द्वारा संचालित अन्नपूर्णा वेजिटेबल खिचड़ी सेवा अब नियमित रूप से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है। 20 दिसंबर से शुरू हुई












